बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जमुई के झाझा विधानसभा के जदयू विधायक दामोदर रावत के साले को गोली मारी गई थी। इस मामले के मुख्य अभियुक्त व आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी को टाउन थाने की पुलिस ने 3 साल बाद अरेस्ट किया है। थाना क्षेत्र के महिसौड़ी से बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के बाद उसे थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी स्वर्गीय सुखदेव रावत का बेटा सदानंद रावत के रूप में की गई है। 3 साल पहले बदमाशों ने मारी थी गोली बता दें कि 28 जनवरी 2021 को टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी व जमुई कोर्ट के लोक अभियोजक गणेश रावत का बेटा सुधीर कुमार उर्फ मंटू को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में घायल सुधीर कुमार उर्फ मंटू के बयान पर टाउन थाने में सदानंद रावत, बबन कुमार ,राजा कुमार और सोनी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। जिसमें सदानंद रावत 3 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। लेकिन टाउन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे महिसौड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की दोपहर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार की पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सदानंद रावत को आर्म्स एक्ट व एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।