Drishyamindia

AI इंजीनियर सुसाइड प्रकरण…बेंगलुरू पुलिस टीम पहुंची जौनपुरकोर्ट:खंगाले दस्तावेज, ससुराल स्थित घर पर हो चुकी नोटिस चस्पा

Advertisement

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस शनिवार को जौनपुर कोर्ट पहुंची। यहां पर टीम ने केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज खंगाले। टीम कई घंटों तक कोर्ट परिसर में रही। इस दौरान जौनपुर पुलिस की टीम भी साथ दिखी। आइए जानते हैं पूरा मामला… बता दें कि बीते 10 दिसंबर को बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। 9 दिसंबर को अतुल ने सोशल मीडिया पर 1 घंटा 20 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए अपनी जौनपुर निवासी पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वीडियो सामने आते ही ससुरालीजन फरार वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। बुधवार रात मीडिया के लोग अतुल सुभाष के घर के सामने जमा हो गए। इस दौरान रात करीब 1:30 बजे आरोपी सास और साला घर पर ताला लगाकर बाइक से भागते हुए दिखे। जिसका वीडियो भी सामने आया। वीडियो में सास निशा मीडियाकर्मियों के सामने हाथ जोड़ते दिखी। पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, 7 घंटे खंगाले थे दस्तावेज मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को बेंगलुरु पुलिस की 4 सदस्यीय टीम जौनपुर पहुंची थी। शुक्रवार को टीम ने करीब 7 घंटे तक मामले से संबंधित दस्तावेज खंगाले थे। पुलिस ने ससुराल स्थित घर पर नोटिस चस्पा की, जिसमें ससुरालियों को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश है। 35 मंजिला बिल्डिंग में रहती है ससुराल, FIR में 4 पर नामजद
अतुल सुभाष की ससुराल जौनपुर के पॉश इलाके रुहट्टा की 35 मंजिला बिल्डिंग में स्थित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने पहले दिन शुक्रवार और फिर शनिवार को लगातार जांच-पड़ताल जारी रखी। मीडिया से बचती दिखी पुलिस टीम बेंगलुरु की टीम को लीड कर रहे SI रंजीत कुमार ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष से पूछताछ के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े