बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस के जीएनएम क्वार्टर में 5 लाख की चोरी हुई है। जीएनएम प्रेमलता कुमारी अपने कमरे में ताला लगाकर शादी समारोह में गई थी। इस बीच मेन डोर पर लगे ताले को काटकर चोर अंदर घुसे और जेवरात, कैश समेत कीमती सामान ले उड़े। पीड़िता प्रेमलता कुमारी ने बताया कि शादी समारोह में परिवार के साथ गई थी। घर में ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने चोरी की जानकारी फोन पर दी। जिसके बाद भागते हुए क्वार्टर पहुंची। पूरा सामान बिखरा था। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश की चोरी हुई हुई है। बाढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। अनुमंडलीय अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।