Drishyamindia

लखनऊ पुलिस ने चोर पकड़ा:व्यापारी नेता के घर से चुराए लाखों रुपए के गहने-नकदी बरामद

Advertisement

लखनऊ के पीजीआई पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी बरामद की है। पकड़े गए युवक ने पीजीआई थाना क्षेत्र में तीन घरों से चोरी करने की बात स्वीकार है। इसमें एक व्यापारी नेता का घर शामिल है। मुखबिर की सूचना पर दबोचा पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इलाके में बीते दिनों से हो रही चोरियों के मामले में चोरों को पकड़ने के लिए लगातार तलाश की जा रही थी। बीती शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर अभिषेक पुत्र जयराम निवासी आइडियल सिटी (सेवई) सुशांत गोल्फ सिटी को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले उन्होंने बताया कि उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को दबोचा गया। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपने साथी अजय निवासी छत्तीसगढ़ के साथ बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करता है। पुलिस ने युवक के पास से चोरी गए लाखों रुपए के जेवरात और तीन हजार रुपए की नकदी बरामद की है। फरार आरोपी अजय को पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े