Drishyamindia

2 साइबर फ्रॉड को केसरिया पुलिस ने किया गिरफ्तारे:मोतिहारी में स्मार्ट कार्ड छापने वाली मशीन सहित एटीएम बरामद, भेजा गया जेल

Advertisement

मुजफ्फरपुर के साइबर थाने की पुलिस ने मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा गांव में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ़्तार साइबर फ्रॉड ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दरमहा गांव निवासी विवेक तिवारी मुख्य सरगना है। उसने गांव में 50 से अधिक युवा लड़कों को पैसे का लालच देकर अपने गिरोह में जोड़ लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात को इसको लेकर गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने चकिया SDPO सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार के साथ मिल कर छापेमारी की गई। इसमें शैलेश कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से स्मार्ट कार्ड छापने वाली मशीन, एटीएम कार्ड, चेक बुक, वोटर आईडी कार्ड और डायरी बरामद किया गया। बता दे कि टीम में एसडीपीओ के अलावा केसरिया सीआई मुनीर आलम, थानाध्यक्ष उदय कुमार, अंजू कुमारी, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े