किशनगंज के सदर थाना क्षेत्र के हलीम चौक के पास एक मामले में बंगाल के मालदा इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। । इसके लिए बंगाल पुलिस ने टाउन थाने की पुलिस के साथ हलीम चौक के पास आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। कार्रवाई करने के दौरान पुलिस को वहां पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल बंगाल पुलिस को मेंहदी हसन नामक व्यक्ति की तलाश थी। पुलिस ने हलीम चौक के पास आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। आरोपी धक्का मुक्की का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम किशनगंज पहुंची थी।
Post Views: 4