बदायूं के थाना बिनावर के मोहम्मदपुर रोड पर शनिवार दोपहर एक गल्ला आढ़ती की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। आढ़ती ने यूपी 112 पर कॉल कर ढाई लाख की लूट और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम और थाना पुलिस मौके पर आनन-फानन में पहुंची। पूरी जांच में निकला विवाद का मामला
मोहम्मदपुर रोड पर भूरे नामक व्यापारी की गल्ला आढ़त है। भूरे ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि कुछ लोगों ने आढ़त में घुसकर मारपीट की और ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूछताछ शुरू की। आसपास के व्यापारियों और परिजनों से जानकारी जुटाई गई। इसी दौरान पता चला कि विवाद आढ़ती और औरंगाबाद गांव निवासी पप्पू नामक व्यक्ति के बीच हुआ था। थाने पहुंचा ‘आरोपी’, किया खुलासा
लूट का आरोप लगते ही पप्पू खुद थाने पहुंच गया और बताया कि उसके और आढ़ती के बीच केवल गालीगलौज हुई थी। लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस के दखल के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से फैसला कर लिया और लिखित समझौता दिया। एसएचओ अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि मामला आपसी विवाद का था। किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने आढ़ती को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी भ्रामक सूचना न दें।