औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के महारतपुर गांव में शनिवार को एक युवक का शव जानकी मंदिर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महारतपुर निवासी अमित कुमार दोहरे ने बताया कि उनका भाई शिवम सिंह (25) मानसिक रूप से बीमार था और अविवाहित था। शनिवार सुबह शिवम शौच के लिए घर से निकला था। करीब 6 बजे गांव के लोगों ने जानकी मंदिर के पीछे कटहल के पेड़ पर चादर के सहारे उसका शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुनीता देवी, भाई अंकित और शिवकांत समेत परिवार के अन्य सदस्य रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।