Drishyamindia

अश्लील चित्र बनाने मामले में शिक्षक सस्पेंड:बेतिया में BEO के रिपोर्ट पर DPO ने की कार्रवाई, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय मझरिया शेख का मामला

Advertisement

बेतिया के मझौलिया प्रखंड में स्थित उत्क्रमिक मध्य विद्यालय मझरिया शेख में बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाने और छात्र-छात्राओं से अश्लील बात करने मामले में शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई को संबंधित शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने को लेकर पत्र भेजा है। डीपीओ ने मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए शिक्षक के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है। ऐसे में शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए अपने स्तर से जांच पदाधिकारी और विभागीय पदाधिकारी प्राधिकृत कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि गुरुवार को छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय पहुंचे और विभागों ने शिक्षक गेनालाल शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। इसके बाद सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजूल रहमान ने समझा बूझकर अभिभावकों और छात्राओं को शांत कराया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े