बेतिया के मझौलिया प्रखंड में स्थित उत्क्रमिक मध्य विद्यालय मझरिया शेख में बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाने और छात्र-छात्राओं से अश्लील बात करने मामले में शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई को संबंधित शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने को लेकर पत्र भेजा है। डीपीओ ने मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए शिक्षक के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है। ऐसे में शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए अपने स्तर से जांच पदाधिकारी और विभागीय पदाधिकारी प्राधिकृत कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि गुरुवार को छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय पहुंचे और विभागों ने शिक्षक गेनालाल शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। इसके बाद सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजूल रहमान ने समझा बूझकर अभिभावकों और छात्राओं को शांत कराया था।