Drishyamindia

दो अलग-अलग सेंटर पर दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे:दरभंगा में CTET परीक्षा में 2 युवक गिरफ्तार, बायोमेट्रिक चेकिंग में पकड़ाए

Advertisement

सीटेट परीक्षा के दौरान दो युवकों को दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया है। पहला मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल का है। दूसरा मामला दरभंगा के ही लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को स्कूल का है। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मधुबनी के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरुआर के बथुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र मंडल के बेटे सत्येंद्र कुमार मंडल को शनिवार को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। वह सुपौल के मोबाही गम्हरिया गांव के रहने वाले समिति लाल भंडारी के बेटे प्रेम कुमार भारती, जिसका रोल नंबर 113107317 है। इसके बदले ही परीक्षा दे रहा था। बताया जाता है कि सत्येंद्र कुमार मंडल 15000 रुपया लेकर परीक्षा दे रहा था। स्कूल के केंद्र अधीक्षक गलत आरा बेगम ने बताया कि वह बायोमेट्रिक जांच के दौरान केंद्र अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक ने डायल 112 को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डायल 112 की पुलिस ने गिरफ्तार युवक को विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। उनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पूछताछ के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। दूसरा मामला डॉन बॉस्को स्कूल, लहेरियासराय में भी एक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ हरिराह गांव के रहने वाले अर्जुन साह के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। गढ़िया गांव के रहने वाले अनीस साफी के बदले सीटेट का परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा पास करवाने के लिए तीस हजार रुपए में बात तय किया था। अग्रिम 5000 रूपया लेने की बात स्वीकारा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात कर गैंग के अन्य सदस्य गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े