Drishyamindia

सहारनपुर में बैनामों का फर्जीवाड़ा:कई लोगों ने की शिकायत, जमीन कोई बताकर ग्रामसमाज की जमीन का कर दिया सौदा

Advertisement

सहारनपुर के भायला रोड पर फर्जी ढंग से जमीनों का बैनामा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों की शिकायत पर आज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी बैनामा किए गए प्लाटों का निरीक्षण किया और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भायला रोड पर चल रहा फर्जीवाड़ा
देवबंद के भायला रोड पर गाटा संख्या 606 वह गाटा संख्या 610 में बड़ा घालमेल चल रहा है। इसमें बेजाद मुखिया, सलीम व सनव्वर की शिकायत पर आज कोतवाल सुनील नागर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा प्लाटों के बैनामों में चल रही है धोखाधड़ी का बारीकी से निरीक्षण किया। गाटा संख्या में हेरा फेरी का आरोप
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आरोपियों ने गाटा संख्या 610 दिखाकर गाटा संख्या 606 में बैनामे कर दिए जबकि यह गाटा संख्या 606 ग्राम समाज की भूमि का है। बताया गया कि 26 प्लाटों के बैनामे किए गए हैं, जिनमें 6 पर मकान भी बन चुके हैं। इस फर्जीवाड़ा से सीधे-साधे लोगों का मोटा पैसा डूब रहा है उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 28 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
कुछ महीने पहले प्रशासन द्वारा इन गाटा में अवैध कब्जा करने वाले 28 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे। उस समय भी लोगों ने कहा था कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है इसके दस्तावेज उनके पास हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े