रिपोर्ट: बिपिन कुमार द्विवेदी
सुल्तानपुर:सुल्तानपुर जनपद के एसडीएम जयसिंहपुर का निलंबन जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम का निलंबन प्रशासनिक कार्यों में से शिथिलता के आरोप में किया गया है। एसडीएम के निलंबन को लेकर जयसिंहपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला ने इसे जल्दबाजी में उठाया हुआ कदम बताया है। विजय शंकर शुक्ला का कहना है कि एसडीम जयसिंहपुर एक न्यायप्रिय अधिकारी थे और हमेशा जनता के लिए सुलभ रहते थे। जयसिंहपुर के एसडीएम के निलंबन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने इसे जल्द बाजी में लिया गया निर्णय बताया है। अध्यक्ष का कहना है कि एसडीएम संतोष ओझा न्याय प्रिय अधिकारी हैं, उनके विरुद्ध लिया गया निर्णय गलत हैं। पहले प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच हो जानी चाहिए थी, उसके बाद इस तरीके का कठोर निर्णय लिया जाना चाहिए था।