Drishyamindia

पार्षद पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज:अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर में हुआ था विवाद, पार्षद पति भी दर्ज कराई लूट की FIR

Advertisement

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में गुरुवार रात को हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पु़लिस ने पार्षद पति की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों के बीच में कार टकराने के बाद विवाद हो गया था और मारपीट हुई थी। फिर मामला थाने तक पहुंच गया था। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है, जिससे सारी सच्चाई सामने आ सके। पार्षद पति पर मारपीट करने का आरोप मिथिलापुरी निवासी नीलेंद्र पाल सिंह ने वार्ड 36 की पार्षद स्नेहा बघेल के पति अरविंद बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर की रात को उनका बेटा नितिन सुरेंद्र नगर से आ रहा था। उनके बेटे की कार अरविंद से टकरा गई। टक्कर आमने सामने की हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद अरविंद ने अपने 10-15 साथियों को बुलाया और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने उनके बेटे की कार भी तोड़ दी और अधमरा कर दिया और उसकी हत्या कराने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। पार्षद पति बोले, चेन-नकदी लूटी घटना में पार्षद पति अरविंद बघेल की ओर से भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में आरोपी नितिन ने पीछे से टक्कर मारी थी। इसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने 8-10 साथी बुला लिए और उनके साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही आरोपी ने पिस्टल की बट से उन्हें घायल कर दिया और पिस्टल दिखाकर उनकी सोने की चेन, जेब में रखे 10 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपी पुलिस के आने की खबर पाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उन्होंने भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच में जुटी है पुलिस पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, जिससे घटना का सही पता चल सके। क्वार्सी थाना प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े