Drishyamindia

बेहतर परिणाम को बच्चों की रूचि के अनुसार सहयोग की जरूरत: डा. सुभाष प्रसाद सिंह

Advertisement

सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद सदर प्रखंड के सुलतानी-पंडुई स्थित साईं सेंट्रल स्कूल में शनिवार को स्पेशल पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन कर संस्था के बेहतर शैक्षणिक प्रगति को लेकर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच गहन विमर्श कर आगामी शैक्षणिक सत्र में बेहतरी के लिए रणनीति बनाई गई। अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने जरूरी व सार्थक विमर्श कर बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर आपसी तालमेल को बढ़ाने पर सहमति जाहिर की। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन संस्था के एमडी डा. सुभाष प्रसाद सिंह व एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने किया। एमडी श्री सिंह ने अभिभावकों, उनके बच्चों व शिक्षकों से कहा कि आज के घोर प्रतिस्पर्द्धा के युग में अपनी प्रतिभा को कड़ी मेहनत से मांजकर बच्चों को भविष्य की राह बनाने के लिए शुरू से की कोशिश करनी होगी। उन्होने यह भी कहा कि बच्चों पर उनकी रूचि के विरूद्ध कुछ भी थोपना उचित नहीं है। उन्होने कहा कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार शिक्षकों से लेकर अभिभावकों को पूरा सहयोग करने की जरूरत है जिससे वे बिना किसी दवाब के लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की सोंच के साथ आगे बढ़ सकें। एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें बेहतर पढ़ाई का माहौल देकर उन्हें इसके लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करें। उन्होने श्रेष्ठ व शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे के लिए बेहतर ढंग से पढ़ाई जारी रखने को प्रेरित करते हुए कहा जब तक लक्ष्य हासिल नहीं कर लें तब तक थक कर बैठ नहीं जाना है। शिक्षा के साथ बच्चों में सामाजिक दायित्व का बोध जरूरी उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाके में साईं सेंट्रल स्कूल की स्थापना के पीछे स्कूल के छात्र- छात्रों में उच्चतम मानव मूल्यों, श्रेष्ठ इंसान एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदार सोच विकसित करना रहा है। एमडी ने कहा कि बच्चों में समाज व राष्ट्र के प्रति दायित्वों का बोध उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने में मदद करता है। उन्होने बच्चों से कहा कि जीवन में कुछ खास करने के लिए उन्हें अपने विजन को व्यापक करने की जरूरत है। इसके लिए सोंच को रचनात्मकता प्रदान करनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े