कमेटी के सदस्य ने भी स्थल निरीक्षण कर कोर्ट रूम निर्माण पर जताई सहमति भास्कर न्यूज| बांका न्यायमंडल के अधीन पोस्को, एक्साइज, परिवार न्यायालय कोर्ट भवन, जिला अभियोजन कार्यालय, टॉयलेट कॉमप्लेक्स, डिजिटल कंप्यूटर रुम व अन्य भवनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उपरोक्त कोर्ट भवनों का निर्माण अब बांका जिला न्यायालय से बिल्कुल सटे निजी निर्माणाधीन चार मंजिला भवन व भूखंड पर होगा। इस बावत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर गठित कमेटी के सदस्य सीजेएम शैलेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद झा, महासचिव महेश्वरी यादव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नए कोर्ट रुम से संबंधित निर्माणाधीन भवन व स्थल का निरीक्षण कर सहमति भी जताई है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस बावत जिला जज को सभी कोर्ट रुम व अन्य भवनों के पूर्ण निर्माण से संबंधित मैप के साथ अपना प्रतिवेदन समर्पित किया है। पूरे प्रतिवेदन व रिपोर्ट को प्रधान जिला जज के मंतव्य व अनुमोदन के साथ उच्च न्यायालय पटना भेज दिया गया है। विरोध में उतरा बार व एडवोकेट एसोसिएशन जिला न्यायालय परिसर से करीब 1.5 किमी दूर निजी भूखंड में कोर्ट भवन निर्माण कराए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन का शिष्टमंडल पंद्रह दिन पूर्व ज्ञापन दिया था। बार के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, बांका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश सह हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनुपमा चक्रवर्ती, वरीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद, विधि मंत्री से मिलकर मांग पत्र भी सौंपा था।