जहानाबाद | शिक्षा विभाग ने खेल प्रतिभा की खोज करने के उदेश्य से सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों के बीच मशाल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता के तहत छात्रों के बीच पांच खेलों यथा, लंबीकूद, क्रिकेट बॉल-थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व बॉलीबॉल प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। अंडर-14 व अंडर-16 के छात्रों के बीच प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग खेल छात्रवृत्ति योजना ‘प्रेरणा’ के तहत उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। काको| पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने मारपीट के आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया है मामले में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि काको महादलित टोला में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गीता देवी नामक एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जहानाबाद| संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के लिए परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान के बदले वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग के समर्थन में शनिवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके तहत जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी सहित सैकड़ों छात्र,छात्रायें एवं अविभावकों ने हस्ताक्षर किया।