Drishyamindia

महाकुंभ में लगे सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे पीएम:सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 2019 में भी पीएम ने ज्ञापित किया था धन्यवाद

Advertisement

प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे। पिछले दिनों प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री ने इस बारे में चर्चा भी की थी। महाकुंभ को भव्य, दिव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों पर रहेगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए है। जिससे मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके। 15 हजार स्वच्छता प्रहरी होगें तैनात
महाकुंभ मेले को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर तरह की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से करीब 15 हजार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिन पर मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र से सटे इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी नगर निगम प्रयागराज की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है। इसके लिए कीडगंज, दारागंज, अलोपीबाग समेत अन्य इलाकों में सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि पीएम की मंशा के अनुरूप प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को भव्य,दिव्य व स्वच्छ बनाने के लिए निगम की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभूति हो सके। 2019 में पीएम ने सफाई कर्मियों का पैर धोकर किया था अभिवादन
प्रयागराज में 2019 के भव्य व दिव्य कुंभ में बेहतर सफाई व्यवस्था को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां आकर सफाई कर्मियों का अभिवादन किया था। इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनको महाकुंभ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया था। इसको पूरी दुनियां ने देखा था। ऐसे में इस बार भी महाकुंभ के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए पीएम सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे। 13 दिसंबर को प्रयागराज में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2019 में कुंभ आयोजन की हर किसी ने प्रशंसा की थी। कहा कि जो लोग हर छह वर्ष पर कुंभ या महाकुंभ में स्नान के लिए आते हैं, उन्होनें पहली बार इतनी साफ -सुथरी व्यवस्था देखी। इसलिए उन्होंने सफाई कर्मियों का पैर धुलकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े