Drishyamindia

बलिया में फेफना थाने से पायलट प्रोजेक्ट हुआ प्रारम्भ:पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का दिया जाएगा रेस्ट

Advertisement

बलिया में पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी शुरुआत फेफना थाने के पुलिस कर्मचारियों से की गई, ताकि वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए विशेष परिस्थितियों में मनोयोग से कार्य कर सकें। सात भागों में होगा पुलिस बल का विभाजन
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि इस योजना के तहत हर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को सात समूहों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक समूह को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। इस अवकाश के दौरान उनसे कोई राजकीय कार्य नहीं लिया जाएगा। हालांकि, पुलिसकर्मी अपने मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे और आकस्मिक स्थिति या कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर उन्हें तुरंत ड्यूटी पर वापस बुलाया जाएगा। अन्य थानों में भी होगी लागू
पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के बाद इस योजना को जिले के अन्य थानों में भी लागू करने की योजना है। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को बढ़ाना और तनाव को कम करना है। पुलिस विभाग की यह नई पहल पुलिस बल के मनोबल को ऊंचा करने और उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े