श्रावस्ती: जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों के बीच अनुशासन और खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन जवानों के आपसी सामंजस्य और टीम भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। कमांडेंट 62वीं वाहिनी SSB भिनगा के निर्देशन और कार्यवाहक कमांडेंट श्री निरूपेश कुमार के नेतृत्व में 18 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अंतर समवाय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा में आयोजित की गई। मुख्य समवाय की जीत, रोमांचक मुकाबला प्रतियोगिता में SSB के ‘सी’ समवाय और मुख्य समवाय ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबले में मुख्य समवाय ने ‘सी’ समवाय को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया।इसी दौरान, एसएसबी सीमा चौकी सुईयां में ‘जी’ समवाय सुईयां और ‘एफ’ समवाय गुज्जरगौरी के बीच एक और रोमांचक वॉलीबॉल मैच खेला गया। इस मैच में ‘जी’ समवाय सुईयां ने ‘एफ’ समवाय को 2-1 से हराकर विजयी रही। अगले चरण में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले अब, एसएसबी वाहिनी की सभी समवायों के बीच खेले जाने वाले अंतर समवाय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 18 दिसंबर, 2024 को वाहिनी मुख्यालय भिनगा में खेले जाएंगे। कार्यवाहक कमांडेंट श्री निरूपेश कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि एसएसबी के समवायों के बीच आपसी सामंजस्य और टीम भावना भी मजबूत होती है। SSB के स्थापना दिवस की महत्वपूर्ण पहल उन्होंने दोनों समवायों के खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। यह आयोजन सशस्त्र सीमा बल की स्थापना दिवस को स्मरणीय बनाने के साथ-साथ बल के जवानों में खेल और अनुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है।