बरेली एक पीपीपीएस अधिकारी की पत्नी अपने पति के फोन पर बोले गए अपशब्द सुनकर 4 साल के बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई। बाद में अधिकारी पति ने पत्नी को तलाश के लिए काफी प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका। मामले की शिकायत इज्जत नगर पुलिस से की गई। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
देर रात शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। फोटो लेकर स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक महिला को तलाशने लगी। पूरी रात बीतने के बाद भी महिला का पता नहीं चला। उधर पीपीएस अफसर भी पत्नी की तलाश में फोन लगाते रहे। थाने के इंस्पेक्टर भी पीपीएस अफसर की पत्नी और बच्चे की तलाश में निकले उन्हें भी सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि इज्जत नगर में रहने वाले और अलीगढ़ में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी पत्नी को कुछ ऐसा कह दिया कि उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ वह चुपचाप अपने चार साल के बच्चे को लेकर लेकर चली गई। और फोन भी बंद कर लिया। बाद में फोन ऑन होते ही अफसर की पत्नी से बात हुई। पता चला वह नाराज होकर बच्चे को साथ लेकर मथुरा के वृंदावन चली गई थी। हालांकि अफसर पति अब कोई कार्रवाई नहीं चाहते है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।