Drishyamindia

दो दिवसीय डे नाइट प्रतियोगिता संपन्न:फाइनल मुकाबले में भागलपुर ने बेगूसराय को हराया, दूसरे सेट में 25-20 से दी मात

Advertisement

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित एसएन पोद्दार स्मृति दो दिवसीय राज्यस्तरीय डे-नाइट प्रतियोगिता संपन्न हो गया। अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में भागलपुर की टीम बेगूसराय को पराजित कर चैंपियन बनी। भागलपुर ने पहले सेट में बेगूसराय को 25-19 और दूसरे सेट में 25-20 से पराजित किया। इससे पहले खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर ए ने दीवाना क्लब भवनाथपुर को 25-19, 25-22 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने छपरा को 25-18, 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता और उपविजेता टीम को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार व विजय यादव ने ट्रॉफी प्रदान की. निर्णायक में अनिल, संदीप, विनय सिंह, प्रदीप, चंदन, निलेश, कुणाल भारती, राजा कुमार थे। आयोजन समिति के नील कमल राय ने बताया कि भागलपुर वॉलीबॉल संघ व आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतिम दिन लीग के छह मैच खेला गया. मौके पर जिला संघ के सचिव सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष निखिल सिंह, सौरभ कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट के संयोजन में अनीश, रमाशंकर, विकास, शुभम, सत्यम अहम सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े