सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम ने एक साथ दर्जनों कर्मियों का वेतन बंद कर दिया है। जिसके बाद विभाग में हलचल मच गया है। दरअसल, स्वास्थ सेवाओं में लापरवाही बरतना कर्मियों को भारी पड़ गया। खराब प्रदर्शन करने वाले 10 स्वास्थ्य प्रबंधक , सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक समेत एक दर्जन आशा फैसिलिटेटर और आशा पर कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही डीएम की समीक्षात्मक बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने, आभा आईडी, एम आशा एप, और एनसीडी स्कैनिंग के कार्यों में लापरवाही को लेकर की गई है। खराब प्रदर्शन के कारण 10 बीसीएम, 10 बीएचएम के वेतन में कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। फैला रहे थे भ्रामक खबर 10 आशा फैसिलिटेटरों और एक दर्जन आशा द्वारा भ्रामक जानकारी देने और आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ से जनसमुदाय को वंचित रखने के प्रयास के कारण उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने की है। इस आशय की जानकारी देते हुए डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा की गई थी। समीक्षा में पाया गया कि कई प्रखंडों में कार्यों में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई। जो संबंधित कर्मचारियों द्वारा लापरवाही एवं वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इन कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई कार्यों में लापरवाही और रुचि न लेने के कारण बेलसंड, सुप्पी, बाजपट्टी, बोखरा, चोरौत, नानपुर, रुन्नीसैदपुर, रीगा, बथनाहा और परिहार प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधकों और समुदायिक उत्थान कर्मियों का वेतन में 10 फीसदी तक कटौती किया गया और कुछ कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। वहीं आशा फैसिलिटेटरों द्वारा भ्रामक जानकारी देने और जनसमुदाय को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित रखने के प्रयास किए जाने मामले में कारवाई करते हुए उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें मिलने वाली राशि से 25 फीसदी कटौती भी किया गया है। इन कर्मियों पर हुई कार्रवाई इनमें नानपुर की आशा फैसलिटेटर रेणु, मंजु, इंदु कुमारी, डुमरा की आशा फैसलिटेटर रानी झा, नगीना देवी, सुधा वर्मा, रंजना भारती, बाजपट्टी की आशा फैसलिटेटर अर्चना, बिंदु कुमारी, पुपरी की आशा फैसलिटेटर इंदिरा देवी, बैरगनीयाँ की आशा फैसलिटेटर कंचन कुमारी शामिल है। इसके अलावा पुपरी की आशा कलीता झा, निलम देवी, विभिता देवी, सीता देवी, सुरसंड की आशा नीलम कुमारी, रामशीला कुमारी, नानपुर की आशा कौशिक देवी, सर्वरी खातुन, चंदन देवी को भी निलंबित कर दिया गया है।