पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को पूर्णिया में कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में हो। इसमें कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाए। बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए। सांसद अर्जुन भवन में आयोजित पीसी में पहुंचे थे। पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी में लड़ने की ताकत है तो वो राहुल और प्रियंका गांधी हैं। इसलिए बिहार में गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव हो। उसका नेतृत्व कांग्रेस करे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बिहार में नए साल में 15 जनवरी के बाद से अपने संगठन का विस्तार करेगी। पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगी। कांग्रेस के साथ आएं नीतीश कुमार पार्टी पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करेगी। उनकी ऐसी इच्छा है कि सीएम नीतीश कुमार भी साथ आएं, लेकिन गठबंधन में किनको शामिल किया जाए, इसे राहुल गांधी खुद तय करें। वहीं, पेपर लीक पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है। अगर इसे रोकना है तो बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है। आने वाले 2025 का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा। मेरा मानना है कि यदि बिहार को एक मजबूत सरकार देना चाहते हैं, लंबे समय से ऐसे गठबंधन चल रहे हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए। क्षेत्रीय पार्टी की जिद के कारण ऐसी स्थिति हुई है। हरियाणा में आम आदमी और कुछ छोटे पार्टी की जिद के कारण 11 हजार 672 वोट से हम 9 सीट हारे। जबकि हमारी सरकार 6 सीट पर बन रही थी। महाराष्ट्र में भी हम लोग अपनी जिद पर कायम रहे। मुख्यमंत्री कोई भी हो, नेतृत्व कांग्रेस का हो कहा कि हम लोगों के सामने अब बिहार का चुनाव प्राथमिकता है। हम चाहेंगे कि गठबंधन हो, मुख्यमंत्री कोई भी हो, ये हमारे लिए मतलब नहीं है। ये दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व को तय करना है। हम सभी जाति और युवाओं का वोट लेना चाहते हैं। राहुल गांधी किसानों से लेकर युवाओं, रोजगार तक के जुड़े सवालों पर जवाब देते हैं। कोई सोलजर है तो वो राहुल गांधी हैं। वो सदन से लेकर तूफानों, सड़कों और मरने तक लड़ते हैं। छात्रों के लिए करेंगे सबसे पहले काम पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के जुमले, झूठ और आतंक के खिलाफ केवल राहुल और प्रियंका गांधी लड़ सकते हैं। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस के नेतृत्व में बिहार में गठबंधन चुनाव लड़े। मुख्यमंत्री चाहे जो भी बने, लेकिन चुनाव राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ें। कांग्रेस 15 जनवरी के बाद बिहार में अपने संगठन पर ध्यान देगी। पूरे बिहार में संगठन को मजबूत करेगी। मेरा मानना है कि हमलोग सरकार में हिस्सेदार हुए। सरकार बनाने में कांग्रेस नेतृत्व में कायम रहे तो राहुल गांधी की पहली प्राथमिकता छात्र-छात्राएं रहेंगे। बिहार और देश में छात्रों पर जुर्म हो रहे। मैं लगातार सदन में ये मामला उठा रहा हूं। आगे सांसद ने कहा कि यूपीएससी, बीपीएससी पेपर लीक से लेकर सभी मामले सबसे पहले देखेंगे। नालंदा शहर जालिम और जुर्म का केंद्र बन गया है। जितने पेपर लीक हो रहे, उसमें नालंदा केंद्र बिंदु है। दो दिन पहले भी बच्चों के क्वेश्चन पेपर नहीं दिए गए, ताला लगा दिया। जिन्हें माफिया ने सेंटर भेजा, टीचर की भूमिका निभाई, उसी को आंसर लिखाया गया। हमारे प्रतिभावान बच्चे वंचित रह गए। लगातार पेपर लीक और बच्चों पर जुर्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे। तेजस्वी की माई-बहिन मान योजना पर दी प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि ये योजना महागठबंधन के तहत झारखंड में तो चल रही रही है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार वहां मईयां सम्मान योजना तो चला ही रही है। यही योजना कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक में चल ही रही है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे हैं, वही मुद्दा मेरा भी है। हमारी सरकार बनेगी तो हम प्राइवेट नौकरी में आरक्षण देगी। सभी तरह की ठेकेदारी में 40 फीसदी बेरोजगार यूथ के लिए 10 रुपए के काम को आरक्षित करेंगे। बोले- किसी भी कीमत पर 80 फीसदी बिहारियों को देनी ही होगी नौकरी पप्पू यादव ने कहा कि कल यानी सोमवार को सदन में मैं डोमेसाइल मुद्दे को उठाउंगा। अगर सभी प्रदेशों को अधिकार है कि डोमेसाइल लागू कर अपने प्रदेश के बच्चों के लिए रोजगार को सुरक्षित करना, तो पप्पू यादव का पहला दायित्व डोमेसाइल को लागू करना है। एक बीघा से नीचे कट्ठे में जिसकी जमीन है, उस बीपीएल परिवार को एक महीने का राशन और जलावन 30 से 31 तारीख तक उसके घर पहुंच जाएगा। ऐसे हमारे पड़ोस ओडिशा में पूर्व की बीजू जनता दल की सरकार में होता था, ऐसा हमारी सरकार बनने के बाद होगा। छात्रवृत्ति और स्कॉलरशिप दोबारा शुरू किया जाएगा पप्पू यादव ने कहा कि इंटर तक छात्रों को छात्रवृत्ति और स्कॉलरशिप जो बंद हो गई है, उसे फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में खेल प्राधिकार की तरह से युवाओं के लिए खेल सामग्री और पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी। पीजी करने वाले बेरोजगार छात्रों को जब तक हम रोजगार नहीं देंगे, तब तक उन्हें चार से छह हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे। हमारी सरकार बनते ही भूमिहीन परिवार के हर जाति के गरीबों को उनकी बच्चियों की शादी के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये राशि बच्चियों की शादी के 6 महीने पहले उनके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। बोले- MSP छह महीने के अंदर लागू की जाएगी किसान हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता में शामिल है। जिस कॉपरेटिव को खत्म किया गया है, उसे सरकार बनने के 6 महीने के अंदर पुनर्जीवित करेंगे और खाद बीज के लिए किसान को बाजार नहीं जाना होगा। खाद और बीज किसान को पंचायत से ही मिलेगा। सरकार कोऑपरेटिव के जरिए पंचायत को खाद और बीज उपलब्ध कराएगी। पूर्णिया में स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी पर एसपी को दिया धन्यवाद पप्पू यादव ने पूर्णिया में स्मैक तस्करी के आरोपी रौनक विश्वास की गिरफ्तारी पर एसपी को धन्यवाद दिया और कहा कि उसके कॉल डिटेल की जांच की जाए। रौनक छोटी मछली है। इसमें कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं।