सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के बलहू पंचायत के गौरी में रविवार को एक 12 फीट का अजगर मिला है। स्थानीय लोग अजगर को देख कर भयभीत हो गए। सांप के निकलने की अन्य लोगों को भी सूचना मिली, तो अन्य ग्रामीण भी अजगर को देखने पहुंच गये। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से व पंचायत समिति सदस्य छोटू सिंह ने अजगर को पकड़ कर मुंह को गमछा से बांध दिया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। अली अहमद उर्फ बहारन गौरी के वार्ड पार्षद है, उन्होंने स्थानीय थाना अध्यक्ष रोशन कुमार को व एएसआई अनुज कुमार को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा पुलिस भी अजगर सांप मिलने की सूचना के बाद पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों को भी फोन के माध्यम से सूचना दी गई। कुछ घंटे के बाद ही वन विभाग की रेसक्यू टीम भी अजगर सांप के पास पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लिया। अजगर को कब्जे में लेने के बाद शाम को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर सांप के निकलने से स्थानीय ग्रामीण काफी भयभीत थे और बच्चे भयभीत होकर सांप से कोसों दूर भागते हुए नजर आये। इस मामले में वन विभाग की अधिकारी मेघा यादव ने बताया कि गौरी गांव में 12 फीट अजगर सांप मिलने की सूचना के बाद तुरंत वन विभाग के रेस्क्यू टीम और पुलिस बल को सूचना दी गई।ग्रामीणों के सहयोग से 12 फीट लंबे अजगर सांप को काफी मशक्कत से पकड़ा गया है और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है। इस तरह के किसी भी हालत से निपटने के लिए और अजगर सांप या अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन विभाग लगातार काम कर रहा है।