जगदीशपुर में पुलिस जवानों पर हमले और पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्टल लूटे जाने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित समेत 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से छीना गया सरकारी पिस्टल, दो बाइक और आठ मोबाइल भी बरामद किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी भी मैग्जीन और गोली बरामद नहीं कर सकी है। कांड का स्पीडी ट्रायल कराए जाने की अनुशंसा की गई है। 13 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई थी FIR इस मामले में 13 नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। फिलहाल, जिन 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित बिशेनटोला मोहल्ला निवासी अभय यादव, नीरज कुमार, अनिल यादव, रंजन कुमार, तीयर थाना क्षेत्र के अंधारीबाग गांव निवासी सह हेतमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दारा यादव के दोनों बेटे पप्पू सम्राट, लालू सम्राट के अलावा विजेंद्र कुमार, शाहपुर थानाक्षेत्र के लालू डेरा गांव निवासी रंजन कुमार, नर्मदेश्वर यादव शामिल हैं। क्या था पुलिस पर हमला और सर्विस रिवॉल्वर लूटे जाने का मामला? जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार शाम मोबाइल क्रास के सिपाही हरेंद्र कुमार, बलवंत और रोहित नैका टोला मोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान पुलिस हमले का मुख्य आरोपी अभय यादव और मतेन्द्र कुमार बिना नंबर की बाइक से जा रहे थे। बिना नंबर प्लेट की बाइक देखकर सिपाहियों ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोका। गाड़ी के कागजात के बारे मे पूछताछ शुरू कर दी। अपने को फंसता देख मुख्य आरोपी ने बगल में ही एक होटल में बैठै करीब अन्य 10-12 लोगों को बुलाकर पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और सर्विस पिस्टल छीन ली थी। हमले में सिपाही हरेंद्र कुमार का सिर फट गया था। बाद में भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व मे एसआईटी टीम गठित की गई थी। टीम ने 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय यादव के सहयोगी नीरज कुमार के पास से सर्विस पिस्टल एक खेत मे बरामद किया। पुलिस अन्य आरोपियों और मैग्जीन, गोली की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।