Drishyamindia

धनबाद में लॉटरी विक्रेता को पुलिस ने किया बरामद:बरवाअड्डा जीटी रोड से सकुशल बरामदगी, किसी दूसरे व्यवसाई को करना था टारगेट

Advertisement

धनबाद में अपराधियों ने लॉटरी व्यवसाई अरविंद जायसवाल का अपहरण कर लिया था। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपराधियों ने धनबाद सदर थाना क्षेत्र के एलसी रोड से अपराधियों ने कस्तूरबा नगर के रहने वाले 55 वर्षीय अरविंद जायसवाल का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने उन्हें बरवाअड्डा थाना स्थित जीटी रोड से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अरविंद जायसवाल ने बताया कि अपहरण करने वालों ने गलती से उन्हें उठाया। जबकि उनकी योजना किसी अन्य व्यवसायी के अपहरण करने की थी। अरविंद ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उनका चेहरा कपड़े से ढक रखा था और परिजनों से संपर्क करने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। पुलिस की दबिश ने बचाई जान जानकारी के मुताबिक धनबाद पुलिस द्वारा की जा रही तेज कार्रवाई से घबराकर अपराधियों ने अरविंद को बिना किसी नुकसान के छोड़ दिया। अरविंद के सकुशल लौटने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अपहरण करने वालों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों का सहारा लिया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी धनबाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अरविंद के परिजनों ने पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी सतर्कता का ही नतीजा है कि अरविंद सकुशल लौट सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े