बाराबंकी जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी में शनिवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक झगड़े में महिलाओं समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में पहले पक्ष से रमेश चंद्र, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, रघुराज, जयदेवी, विद्यावती और उषा वर्मा घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष से सतीश और खुशबू समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं। बदोसराय कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि खजूरी गांव की विवादित जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद दोनों पक्षों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिससे यह संघर्ष हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने शुरू की जांच
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है। सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मामले के अन्य पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।