बेतिया में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर गाला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत अंतर्गत भोगाड़ी टोला गांव की है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका की पहचान भोगाड़ी टोला गांव निवासी सुभान गद्दी की पत्नी समशिदा खातून (20) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में मृतका के ससूर भीखम गद्दी और सास गेलिया खातून को हिरासत मे लिया गया। परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शादी के पांच दिन बाद मायके गई थी लड़की जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने आई मृतका की नानी जाशो खातून ने बताया कि नतनी समशिदा खातून की शादी आठ महीने पहले हुई थी। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपया और एक बाइक की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। शादी के पांच दिन बाद वह मायके चली गई थी। पांच दिन पहले पंचायती के बाद ससुराल वाले ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मां भोगाड़ी गांव निवासी मोबीना खातून ने बताया कि चार दिन पहले एक जनप्रतिनिधि ने पंचायती कराकर सुभान गद्दी ससुराल ले गए। रविवार शाम आस-पास के लोगों ने सूचना दी कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे तो देखा की घर में ताला लगा हुआ हैं और ससुराल वाले फरार है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर बेड पर पड़े लाश को बाहर निकाला।