Drishyamindia

CSP से लूट मामले में 2 बदमाश अरेस्ट:सुपौल में 70,200 रुपए लेकर भागे थे बदमाश, बाइक जब्त

Advertisement

सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द में स्थित एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में लूट कांड हुआ। इस मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और छह हजार रुपए बरामद किए हैं। घटना शुक्रवार की है। चार अपराधियों ने एनएच-27 के किनारे स्थित एसबीआई सीएसपी में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 70,200 रुपए की लूट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर 24 घंटे के भीतर न केवल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की। अन्य दो बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी गिरफ्तार अपराधियों में किशनपुर थाना क्षेत्र के क्योटापट्टी गांव निवासी 21 वर्षीय मदन कुमार और भेलवा गांव निवासी रामानंद कुमार शामिल हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इनके कब्जे से लूट की राशि में से छह हजार रुपए बरामद किए गए हैं। अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, डीआईओ टीम प्रभारी संजय कुमार और एएसआई विनय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों में सुरक्षा का विश्वास बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े