सहरसा के रमेश झा महिला कॉलेज में महिला थाना अध्य्क्ष डोली कुमारी के नेतृत्व में बालक और मानव तस्करी पर रोक लगाने को लेकर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल उषा सिंह एनसीसी कमांडेंट सहित कई लोग मौजूद थे। इसके साथ ही साथ एनसीसी के सैकड़ों छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुई। महिला थाना अध्य्क्ष डोली कुमारी ने कहा कि एनसीसी के लड़कियों के साथ कार्यक्रम कर रहे हैं। इसमें उनको मानव तस्करी, लैंगिक दुर्व्यवहार से संबंधित बातों को बताया गया। अपराध को रोकने और लड़कियों को सशक्त करने के लिए जागरूक किया गया। उम्मीद है कि इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा और समाज में बदलाव आएगा।
Post Views: 3