लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के अष्टघटी मोड़ स्थित जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ कार्यालय में रविवार को चोरी हो गई। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि चोर ने कार्यालय में प्रवेश करते ही चाबी से दराज खोलने की कोशिश की। हालांकि, दराज नहीं खुलने पर उसने कार्यालय में रखी अन्य चीजों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ लिया और भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पकड़ा गया चोर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा था। जब उसे पुलिस को सौंपा गया तो पूछताछ के दौरान उसकी पहचान लक्ष्मीपुर निवासी रमाकांत सिंह के बेटे प्रशांत कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रशांत दिव्यांग है और इसका फायदा उठाकर वह अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।