बांका के रजौन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार में दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। एक घंटे बाद ट्रक चालक की पहचान की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक तेज रफ्तार में भागलपुर की ओर जा रहे थे। इसमें फुल्ली डूमर थाना क्षेत्र के आमाटिकर गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव का 36 साल का बेटा चालक प्रताप कुमार यादव बालू लेकर भागलपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान बालू लदे ट्रक के आगे एक और ट्रक जा रहा था। इस दौरान अचानक बालू लदे ट्रक ने पीछे से सामने वाले ट्रक में टक्कर मार दिया। घटना में ट्रक चालक अंदर फंस गया। आसपास के लोगों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन चालक बाहर नहीं निकल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला। वहीं बनगांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर जाम लग गया। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि घटनास्थल से दोनों ट्रक को जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।