बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर दो वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें डिजायर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, एम्बुलेंस में शव छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। डिजायर बख्तियारपुर से पटना की ओर जा रही थी।
एंबुलेंस रॉन्ग साइड से पटना की ओर से आ रहा था। दोनों वाहन में टक्कर होने से करीब 6 लोग जख्मी हो गए हैं। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर समेत तीन जख्मी डिजायर के ड्राइवर रोहित कुमार ने बताया कि वह बख्तियारपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रही एंबुलेंस से टक्कर हो गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। सही समय से गाड़ी का एयरबैग खुल जाने के कारण सवार सभी लोगों की जान बची है। एंबुलेंस में सवार लोगों को कराया गया इलाज बख्तियारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद असीम अंसारी ने बताया कि एंबुलेंस राघोपुर से मोकामा जा रही थी। वह रॉन्ग साइड में घुसी थी। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हो गई। एंबुलेंस में सवार लोगों का बख्तियारपुर में इलाज करवाया गया है। वहीं, दूसरे वाहन के भी सभी लोग खतरे से बाहर हैं।