हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक सेल्समैन की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में गहरा शोक छा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। माधोगंज के नयागांव-माधवगंज मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 6 बजे यह हादसा हुआ। सहिजना गांव निवासी 30 वर्षीय अवनीश पटेल, जो दो साल से नयागांव चौराहे पर अंग्रेजी शराब ठेके पर सेल्समैन का काम कर रहा था, बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी बांसा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का शव जब उसके घर पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।