Drishyamindia

जौनपुर के युवक-युवती सुल्तानपुर में अरेस्ट:STF की टीम ने चलाया अभियान, दो अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा

Advertisement

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को जौनपुर के मिश्रपुर पुरैना क्षेत्र से एक युवक-युवती को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 और 32 एमएम की दो अवैध पिस्टल बरामद की हैं। ये गिरफ्तारी उस क्षेत्र से हुई है, जहां सितंबर में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था। सटीक सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रविवार को अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान एसटीएफ को एक मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके आधार पर एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने मिश्रपुर पुरैना से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सत्यम यादव (22 वर्ष) और मुस्कान दूबे (22 वर्ष) के रूप में हुई है। सत्यम यादव रुदौली थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव का रहने वाला है, जबकि मुस्कान दूबे भी रुदौली थाना क्षेत्र के सरपतहा इलाके की निवासी है। बरामद पिस्टल और मैगजीन
पुलिस ने बताया कि सत्यम के पास से .30 बोर की अवैध पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई, वहीं मुस्कान के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल और दो मैगजीन मिली हैं। एसटीएफ के निरीक्षक शमशेर बहादुर और कोतवाली देहात के निरीक्षक मोहम्मद तनवीर खां की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े