Drishyamindia

हाथरस में पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने की लूटपाट:दंपती को बंधक बनाकर जेवरात और पशु लेकर हुए फरार

Advertisement

हाथरस के जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहने 10 बदमाशों ने घर में घुसकर दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना में बदमाशों ने महिला से गहने उतरवाए और भेड़-बकरियां लूटकर फरार हो गए। गांव टिकारी निवासी नरेंद्र उर्फ तोताराम के घर में देर रात यह वारदात हुई। सबसे पहले दो बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे। चंद्रपाल नाम के व्यक्ति का घर पूछकर लौट गए। थोड़ी देर बाद वे आठ अन्य बदमाशों के साथ वापस आए। बकरियों को मैक्स लोडर वाहन में लादकर फरार बदमाशों ने खुद को पुलिस और पीएसी कर्मी बताकर दंपती को बंधक बनाया। प्रेमवती के सिर पर डंडे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया और उसके कानों से कुंडल और गले से चेन उतरवा ली। इसके बाद, उन्होंने 12 भेड़ और तीन बकरियों को मैक्स लोडर वाहन में लादकर फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाश धमकी देकर भाग गए। उनके जाने के बाद तोताराम ने शोर मचाया। जिससे ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने पर जाकर घटना की जानकारी दी। घटना को अंजाम देने वाले दस बदमाशों में से आठ ने अपने चेहरे ढके हुए थे। जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। बदमाश हथियारों से लैस थे और दंपती को डराने-धमकाने के लिए तमंचों का इस्तेमाल किया। हाथरस के एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े