सहारनपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। आरोपी ठेकों से शराब खरीदकर रात के समय में ओवर रेट पर लोगों को शराब बेचता था। पुलिस को आरोपी के पास से 30 पव्वे शराब के मिले हैं। मामला थाना मंडी कोतवाली का है। थाना मंडी पुलिस ने कलसिया रोड के बाबा लालदास दास बाड़ा के पास से नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। नशा तस्कर का नाम चांद पुत्र फिरोज है। आरोपी थाना सदर बाजार के पेपर मिल रोड के टैगोर गार्डन का रहने वाला है। पुलिस को आरोपी के पास से 30 देशी पव्वे शराब के मिले हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने और परिवार के भरण-पोषण के लिए नशा तस्करी का काम करता है। ठेकों से शराब के पव्वे खरीदता था और ओवर रेट में बेच देता था। ठेकों के रेट से ज्यादा पैसों की शराब बेचकर मुनाफ कमाता है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। वो ठेकों से शराब खरीता था और ठेकों के बंद होने के बाद ओवर रेट में शराब बेचता था।