Drishyamindia

भाजपा नेता के बेटे की लाश नाले में मिली:मेरठ कॉलेज की राजनीति में थे सक्रिय, सीसीटीवी में आए नजर, खुद गिरने की आशंका

Advertisement

मेरठ में गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज में नजर आ रहा है कि वह कहीं गए नहीं थे। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी से पता लग रहा है कि वह खुद टॉयलेट करने गए और वहां गिर गए। गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली। चंद कदम पर पड़ी थी लाश, परिजन शहर भर में तलाशते रहे अमन तोमर के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने सुबह से उनकी तलाश की। मोबाइल बंद था। कार लॉक थी। इसके बाद अमन के तमाम दोस्तों से उनके बारे में जानकारी ली गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। दिनभर परिजन और रिश्तेदार-दोस्त शहर में तमाम जगहों पर उनकी तलाश करते रहे लेकिन अमन के बारे में कहीं पता नहीं चला। दोपहर तीन बजे के करीब घर से चंद कदम दूर नाले में किसी ने लाश पड़ी देखी तो शोर मचने पर परिजन वहां पहुंचे। लाश की पहचान अमन तोमर के रूप में हो गई। मोबाइल पानी में भीगने की वजह से बंद हो चुका था। इसीलिए उस पर कॉल नहीं जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज से घटना की पड़ताल सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। सामने आया कि वह गाड़ी के पास ही थे। माना जा रहा कि वह टॉयलेट कर थे, संतुलन बिगड़ने पर वह नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई घरवालों ने अभी तक नहीं दी तहरीर गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कल रिपोर्ट आ जाएगी। छात्र राजनीति में थे सक्रिय अमन तोमर आजकल तेजगढ़ी के पास एक रेस्टोरेंट चला रहे थे। वह मेरठ कॉलेज की छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रहे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि 20 साल पहले अमन तोमर के क्रिस्टल पैलेस के बाहर पीएल शर्मा रोड पर रहने वाले दो भाईयों ने गोली मारी थी। उस समय यह मुकदमा लालकुर्ती थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस ने उस समय आरोपियों को जेल भी भेजा था। इसी साल जनवरी में 100 कदम की दूरी पर हुई थी ऐसी ही घटना
29 जनवरी 2024 को गंगाधाम नाले पर गंगानगर एच ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय कामेश्वर सिंह का शव नाले में पड़ा मिला था। उनकी गाड़ी स्टार्ट मिली थी। वह गढ़ रोड किठौर में जिला सहकारी बैंक में जूनियर मैनेजर पद पर तैनात थे। वह 28 जनवरी की रात गंगाधाम कॉलोनी में अपने दोस्त से मिलने आए थे। दोस्त ने उन्हें घर के लिए भेज दिया था, परंतु वह घर नहीं पहुंचे थे। उनका शव नाले में मिला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े