Drishyamindia

19 कराटेकारों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन

Advertisement

भास्कर न्यूज | लोहरदगा आगामी ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन कानपुर में 25 एवं 26 दिसंबर को होने वाले नेशनल कराटे चैंपियनशिप को देखते हुए स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम स्थित शोतोकान कराटे सेंटर में 14 वर्ष से कम उम्र एवं इससे ऊपर के कराटेकारों के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में लोहरदगा जिला कराटे एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सेंसाई कयूम खान मुख्य रूप से मौजूद थे। शिविर में लोहरदगा जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव सह मुख्य कराटे कोच रेंसी श्रवण साहू (ब्लैक बेल्ट 6 डॉन, जापान) द्वारा कराटेकारों को काता एवं कुमिते का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों से भी अवगत कराया गया। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित कराटेकारों का काता एवं कुमिते का ट्रायल भी कराया गया। साथ ही लोहरदगा मेन डोजो की मुस्तरी खातून (ब्राउन बेल्ट) को जज (रेफरीशिप) ट्रेनिंग भी दी गई। रेंसी श्रवण साहू ने बताया कि लोहरदगा जिले से 19 कराटेकारों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयन किया गया है। कराटेकारों में सानिया परवीन, यश उरांव, आदर्श उरांव, पायल नायक, आराधना उरांव, सिपु कुजूर, उमर अंसारी, संतुष्टी महली, प्रतीक उरांव, अम्बिका कुमारी, अलफ्रेड लकड़ा, अंकित कुजूर, रामचंद्र उरांव, उमर राजा, रोनित कुजूर, अर्श अर्पित टोप्पो, राजवीर नाथ शाहदेव, मनीष उरांव और आशिष उरांव शामिल हैं। आगामी 23 दिसंबर को लोहरदगा से टीम रवाना होगी। कराटेकारों को लोहरदगा जिला कराटे एसोसिएशन के संरक्षिका सुषमा सिंह, प्रेसिडेंट सेंसाई जगनंदन पौराणिक, वाइस प्रेसिडेंट सेंसाई कयूम खान एवं लोहरदगा जिले के कई वरीय पदाधिकारियों द्वारा हौसला अफजाई कर रवाना किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े