Drishyamindia

IIT BHU के छात्र को 1.65 करोड़ का पैकेज:5 साल में एवरेज सैलरी पैकेज 52% बढ़ा; पिछले साल IIT कानपुर में 12% की कमी

Advertisement

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईआईटी सर्वश्रेष्ठ संस्थान माने जाते हैं। यूपी में दो IIT हैं। दोनों में कैंपस प्लेसमेंट का दौर चला। इन दोनों संस्थानों के प्लेसमेंट में छात्रों को ऑफर होने वाले पैकेज पर यूपी समेत देशभर की नजरें होती हैं। इस बार आईआईटी बीएचयू के एक छात्र को 1 करोड़ 65 लाख का सैलरी पैकेज मिला है। दोनों संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण खत्म हो चुका है। ऐसे में इस साल के कैंपस प्लेसमेंट के रिपोर्ट कार्ड से लेकर पिछले सालों में कैंपस प्लेसमेंट की स्थिति, सैलरी पैकेज सबसे ज्यादा और कम कब रही, इस रिपोर्ट में पढ़िए- IIT BHU का कैंपस प्लेसमेंट ———————– ये भी पढ़ें… तस्वीरों में देखें BHU का 104वां दीक्षांत समारोह, तीन दिन में 14072 स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, साल 1919 में तंबू लगाकर हुआ था समारोह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज यानी शनिवार से 104वें दीक्षा समारोह का आगाज हुआ। आगामी तीन दिन तक समारोह में कुल 14072 विद्यार्थियों को उपाधि और 544 को मेडल का वितरण किया जाएगा। स्वतंत्रता भवन में मुख्य कार्यक्रम का आगाज हुआ, जहां बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे जेड स्केलर के सीईओ जय चौधरी ने समारोह को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े