आगरा के सैंया में ग्वालियर हाईवे पर रविवार रात को वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। पति और बड़ा बेटा घायल हो गए। युवक अपनी बहन के घर मनिया नई बाइक का पूजन कराने जा रहा था।
न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी निवासी अमर रविवार रात करीब 7 बजे अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो बेटे मोहित व छोटू के साथ राजस्थान के मनिया में अपनी बहन के घर जा रहा था। अमर ने नई बाइक ली थी, उसका पूजन कराना था। मगर, रास्ते में ग्वालियर हाईवे पर कटी पुल के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें लक्ष्मी और तीन साल के बेटे छोटू की उपचार के दौरान मौत हो गई। अमर और बेटा मोहित अस्पताल में भर्ती हैं।
Post Views: 3