सनातन सेवा सत्संग की ओर से प्रयागराज में एक माह के कल्पवास के दौरान 9 लाख मंत्रों के जाप के साथ देवी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 100 से अधिक लोगों का यज्ञोपवीत संस्कार, कर्ण छेंदन, मुंडन संस्कार निशुल्क रुप से कराए जाएंगे। एक माह तक अखंड पाठ, सुंदरकांड व गीता ज्ञान का आयोजन किया जाएगा। 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होने वाले कल्पवास के मौके पर सनातन सेवा सत्संग की ओर से महाकुंभ में 6वां आयोजन किया जाएगा। अयोजन की तैयारियों को लेकर बर्रा स्थित गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया। प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्रा ने कहा संस्था का 6वां कल्पवास 13 जनवरी से 12 फरवरी तक लगेगा जिसमें, 3 फरवरी बसंत पंचमी को 100 से अधिक लोगों का सामूहिक यज्ञयोपवीत संपन्न कराया जाएगा। सचिव लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी ने बताया कि 15 जनवरी से 16 तक अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, भजन संध्या, सत्संग के धार्मिक अनुष्ठान कराए जाएंगे। कोषाध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि कल्पवास शिविर में आने वाले भक्तों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से कराई जाएगी। बैठक यह लोग रहे शामिल बैठक में ज्ञानिश मिश्रा, शरद मिश्रा, मनोज सिंह भदौरिया, शशिकांत पांडेय, सरला गुप्ता, किरन तिवारी, रजनी चतुर्वेदी, पूनम पांडेय, आराधना शुक्ल, माधुरी मिश्रा, आर के दुबे, विजय कुमार त्रिपाठी, डा अखिलेश बाजपाई मौजूद रहे।