Drishyamindia

सिंगर सलमान अली ने भोपाल में दी लाइव परफॉर्मेंस:कहा- जब लोग ताने मारते थे तब म्यूजिक से आगे बढ़ा;इंडियन आइडल के रहे विनर

Advertisement

मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी की मेगा फ्रेशर्स ईव प्रक्रम में मशहूर गायक सलमान अली परफॉर्म करने के लिए भोपाल पहुंचे। इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विजेता सलमान अली की लाइव परफॉर्मेंस रविवार रात मानसरोवर डेंटल कॉलेज प्रांगण, हिनौतिया आलम में हुई। खास बातचीत में सलमान अली ने बताया कि “जब मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर पा रहा था, वह समय मेरे लिए बहुत भारी था। जब मैं सारेगामा लिटिल चैंप्स में था, जो बच्चों का शो था, उस समय मैं इतना ध्यान नहीं दे पाया। इसके बाद 7-8 साल का लंबा गैप हो गया और इस दौरान मेरी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए।” लोगों ने कहा था- “यह कुछ नहीं कर पाएगा” सलमान ने बताया “उस समय मुझे लोगों से कई ताने सुनने पड़े। कई लोगों ने कहा कि मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर पाऊंगा, मैं फ्लॉप हो गया हूं। एक सिंगर को आम तौर पर अपने आसपास के लोगों से इस तरह की बातें सुननी पड़ती हैं। हालांकि, एक चीज जो मैंने कभी नहीं छोड़ी, वह थी मेरा संगीत और मेरी हिम्मत। यही दोनों चीजें हमेशा मेरे साथ रहीं और मुझे आगे बढ़ने की ताकत दीं।” इंडियन आइडल में आकर सूफी के अलावा भी गाया सलमान अली ने कहा कि जब मैं घर पर था और किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं था, तब से ही मुझे सूफी संगीत बहुत पसंद था। मैं सूफी ही गाता था। लेकिन जब मैंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया, तब मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ सूफी नहीं, आपको हर प्रकार का संगीत गाना आना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि “शो में मुझे डांस नंबर, पुराने गाने और लिरिकल गाने भी गाने पड़े। इसके बाद मैंने खुद में बदलाव किया। अब मैं सूफी के साथ-साथ बॉलीवुड और हर प्रकार का संगीत गाता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि लोगों को मुझसे यही उम्मीद है। शो में जीते हुए पैसों से घर का कर्ज चुकाने का कहा था 6 साल पहले सलमान अली इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विनर बने थे। तब उन्होंने कहा था कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे एक साथ 25 लाख रुपए देखेंगे। जब इंडियन आइडल 10 के विनर के रूप में उनका नाम अनाउंस हुआ, तो जैसे उनका सपना पूरा हो गया। विनिंग अमाउंट से सबसे पहले वे वह कर्ज चुकाने जा रहे थे, जो उनके परिवार ने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया था। वे एक गरीब परिवार से थे। घर की स्थिति भी ठीक नहीं थी। घर की छत को भी ठीक करवाना था। इसलिए उन्होंने पैसों को इन सभी चीजों में खर्च करने की बात कही थी। इस पैसे के साथ वे जीवन को बेहतर करना चाहते थे। ये खबर भी पढ़ें… भोपाल में सिंगर सलमान अली की लाइव परफॉर्मेंस:सर्द रात में हजारों की संख्या में पहुंचे युवा; ‘तेरी दीवानी’ सॉन्ग पर झूमे चमचमाती लाइट्स, हाई बीट म्यूजिक और सलमान अली की सूफियाना आवाज। दूसरी तरफ खचाखच भरा कॉलेज का कैंपस। यह नजारा रविवार को भोपाल के मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में देखने को मिला। मौका था यूनिवर्सिटी के मेगा फ्रेशर्स ईव ‘प्रक्रम 2024’ का, जहां मशहूर गायक सलमान अली के तरानों ने युवाओं को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। इंडियन आइडल के दसवें सीजन के विजेता सलमान अली की लाइव परफॉर्मेंस हिनौतिया आलम स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े