Drishyamindia

बलिया पुलिस ने किया बार्डर सीलिंग रिहर्सल:चेकिंग स्थल पर एसपी, एएसपी ने किया ब्रीफ, स्कीम ए के तहत 66 चेकिंग स्थल बनाए गए

Advertisement

बलिया एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन में बार्डर सीलिंग योजना लागू की गयी। पुलिस द्वारा बार्डर सील का रिहर्सल किया गया। नाकाबंदी स्कीम के आधार पर चिन्हित स्थलों पर इस स्कीम का रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक के साथ ही जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्ष,प्रभारी निरीक्षक द्वारा चेकिंग स्थलों पर पहुंचकर ड्यूटियों को ब्रीफ और डी ब्रीफ किया गया। एसपी बलिया द्वारा पुलिस बल को डी- ब्रीफ करते हुए बताया गया कि योजना के लागू होने पर यह सुनिश्चित किया जाये कि नाकाबन्दी की कार्रवाई के दौरान जनपद में कहीं भी यातायात बाधित न हो तथा आम जनमानस,वृद्ध,महिलाओं तथा बच्चों को कोई असुविधा न होने पाये। स्कीम ए के तहत 66 चेकिंग स्थल
इस योजना के तहत बलिया के सभी थाना क्षेत्र को मिलाकर स्कीम ए जनपदीय सीमाओं पर कुल 66 चेकिंग स्थल बनाए गये हैं। जनपदीय सीमाओं के चेकिंग स्थल पर स्कीम ए में एक उप निरीक्षक एवं दो आरक्षी तैनात रहेंगे। स्कीम ए जनपदीय चेकिंग स्थलों पर बलिया पुलिस के 66 उप निरीक्षक एवं 132 आरक्षी यानि 198 पुलिस बल द्वारा नाकाबन्दी की जाएगी। स्कीम बी के तहत बलिया में अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर 26 चेकिंग स्थल
इसके साथ ही बलिया में स्कीम बी के तहत अंतर्जनपदीय सीमाओं पर कुल 26 चेकिंग स्थल बनाए गये हैं। जिन पर एक उप निरीक्षक एवं चार आरक्षी नियुक्त रहेंगे। स्कीम बी- अंतर्जनपदीय सीमाओं पर बलिया पुलिस के 26 उप निरीक्षक व 104 आरक्षी यानि 130 पुलिस बल द्वारा नाकाबन्दी की जाएगी। योजना का उद्देश्य
नाकाबन्दी योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद में किसी भी प्रकार की गंभीर घटना व अपराध होने पर घटना कारित करने वालों अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु नाकाबन्दी की जाएगी। जनपद में संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति की कोई भी घटना घटित होने के उपरान्त त्वरित एवं प्रभावी रूप से तत्काल सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग कराये जाने हेतु एक समन्वित कार्यशील नाकाबन्दी योजना तैयार कर जनपद बलिया में नाकाबन्दी योजना लागू की गयी है। एसपी द्वारा नाकाबन्दी योजना के अन्तर्गत चिन्हित समस्त बिन्दुओं,हॉटस्पॉट्स पर अल्प सूचना पर चेकिंग प्रारम्भ कराने के साथ ही आवश्यक समस्त संसाधन पुलिस बैरियर,पुलिस बूथ,दृश्यमान सूचना बोर्ड आदि वस्तुएँ चिन्हित स्थलों पर स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त बिन्दुओं को ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कवर करते हुए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों (नाइट विजन कैमरों सहित) का भी अधिष्ठापन कराया जायेगा। नाकाबंदी योजना में राजपत्रित अधिकारियों को भी किया जायेगा शामिल
नाकाबन्दी योजना में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी,बीट कर्मी, महिला कर्मी व अन्य बलों को समुचित ब्रीफ करते हुए सम्मिलित किया जायेगा। यूपी -112 के पीआरवी वाहनो व कर्मियों को भी योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चेकिंग के दौरान कर्मियों द्वारा समुचित सुरक्षा उपकरण,बॉडीवार्न कैमरे, डण्डा तथा राजकीय असलहा अवश्य धारण किये जायेंगे। नाकाबन्दी योजना के सम्बन्ध में जनपद के नियंत्रण कक्ष,सोशल मीडिया सेल तथा अभिसूचना तंत्र को भी ब्रीफ किया गया। जिससे योजना लागू करने के पश्चात् कहीं भी कोई अफवाह प्रसारित न होने पाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े