थाना निगोही क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से पति ने दहेज में कार की मांग करना शुरू कर दी। जब इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई गई, तो उसे प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। शादी में खर्च किए थे चार लाख रुपये घटना थाना निगोही क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की शादी तीन साल पहले घुसगवां निवासी शाहेद से हुई थी। शादी में चार लाख रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन शादी के एक साल बाद ही ससुराल पक्ष ने कार की मांग करना शुरू कर दिया।कार की मांग पर पीड़िता के पिता ने असमर्थता जताई। पंचायत भी कराई गई, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद पीड़िता को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। आग लगाकर मारने की कोशिश, बेड भी जल गया पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और आग लगाकर उसे मारने की कोशिश की। इस दौरान बेड जलकर खाक हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया।पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पति के विदेश भागने की कोशिश का आरोप पीड़िता का कहना है कि उसका पति चोरी-छुपे पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की फिराक में है। उसने मांग की है कि उसे विदेश जाने से रोका जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।