Drishyamindia

रांची में जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की हत्या:अपराधियों ने घेर कर मारी 8 गोलियां, छलनी किया पूरा शरीर, राज परिवार से है संबंध

Advertisement

रांची के नामकुम स्थित कवाली ओवरब्रिज के पास जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय को रविवार दोपहर 12:15 बजे अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने घेर कर उन पर आठ गोलियां चलाई। सामने से की गई अंधाधुंध फायरिंग में उनके सिर में दो, छाती में तीन और कमर के नीचे तीन गोलियां लगीं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को दोपहर करीब एक बजे घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। काफी भीड़ जुटने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। परिजनों को दोपहर करीब एक बजे घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। काफी भीड़ जुटने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मधुसूदन राय राजा उलातू में राज परिवार से संबंध रखते थे। बेटे ने नामकुम थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें एक होटल संचालक और तीन जमीन कारोबारी हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब जानिए कैसे घटी पूरी घटना उनीडीह निवासी मधुसूदन राय सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर से पतराटोली स्थित बनारसी ढाबा (गढ़ा ढाबा) के लिए निकले थे। कवाली ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। सामने से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद स्कूटी सहित वह सड़क पर गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही आईजी अखिलेश झा, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे भी मिले। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया। मधु राय के दो बेटे और एक बेटी है। हत्या के लिए ऐसी जगह चुनी, जहां कोई सीसीटीवी नहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने पीछा कर मधु राय को गोली मारी। पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने पहले उनकी रेकी की थी। क्योंकि हत्या के लिए ऐसी जगह चुनी गई, जहां न कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही ज्यादा लोग यहां से गुजरते हैं। गोली लगने के बाद वे जिस तरह स्कूटी के साथ गिरे हुए थे, उसे देखकर लगता है कि उन्हें चलती स्कूटी पर गोली मारी गई होगी। इस घटना के बाद वहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी डरे हुए हैं। मधु पर पहले भी हो चुके थे दो हमले मधु राय पर पहले भी दो बार हमले हो चुके थे। पहली बार 2007 में राजा उलातू में उनपर हमला किया गया था। लेकिन, पत्नी को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। दूसरी बार 2016 में फिर राजा उलातू में ही उन पर गोली चलाई गई। उनके हाथ में गोली लगी थी, जो अभी भी हाथ में ही अटकी थी। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पहले उनपर गोलीबारी करने के आरोपियों को सजा होने वाली है। आशंका है कि कहीं उन्हीं आरोपियों ने तो हत्या की साजिश नहीं रची। बंद होटल चालू कराने के लिए बैठक करने गए थे मधु राय के बेटे लाल विजय राय ने कहा-मेरे छोटे भाई के मोबाइल पर फोन आया था, जिसे पिता ने रिसीव किया। बात करने के बाद वे गढ़ा ढाबा जाने की बात कहकर घर से निकले। वे स्कूटी से रिंगरेाड होकर पतराटोली जा रहे थे। उधर, पुलिस को जांच में पता चला है कि वहां एक होटल काफी दिन से बंद पड़ा था। कुछ लोग इसे फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे थे। इसी सिलसिले में गढ़ा ढाबा में बैठक होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े