भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रजैया में रविवार की देर शाम जमीन बेचने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पीटकर सगे भाई समेत पांच लोगों को जख्मी कर दिया। सभी को इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मियों में रजैया (मसडिया टोला) निवासी स्व.चंद्रमा सिंह के पुत्र अवध कुमार सिंह,बृज बिहारी सिंह उनकी बहू शारदा देवी,शोभा देवी और पोती अंशु कुमारी शामिल है। शारदा देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी ने साढे तीन कट्ठा जमीन बेच दिया गया है। जिसमें आधा कट्ठा उनके हिस्से का शामिल है। जमीन को लेकर करीब छह महीना से विवाद चल रहा है। रविवार को उनके आधा कट्ठे जमीन पर पड़ोसी ने खूंटा गाड़ दिया गया था। जब उनके पति बृज बिहारी सिंह और जेठ अवध कुमार सिंह के द्वारा उस खूंटे को उखाड़ दिया गया तो उनके बीच कहासुनी हुई। कहासुनी होने के बीच में उन लोगों ने सभी लोगों की पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। जख्मी शारदा देवी ने अपने पड़ोसी उपेंद्र,धर्मेंद्र ,प्रमोद और शिव शंकर पर अपने पति और जेठ को रॉड से और तीनो लोगों को मुक्का और डंडों से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। मामला शांत होने के बाद पीड़ित परिवारों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।