श्रावस्ती जनपद में अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेजा गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। ताजा हादसा गिलौला थाना क्षेत्र के सनशाइन हॉस्पिटल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने 40 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायल दूसरा सड़क हादसा मल्हीपुर थाना क्षेत्र में हुआ। बनगई साप्ताहिक बाजार से खावाकला सरदारपुरवा लौट रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग को 25 वर्षीय मंगल प्रसाद नामक युवक की बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हो रहे हैं हादसे जानकारों के मुताबिक, नेशनल हाईवे और अन्य मार्गों पर तेज रफ्तार से चलने वाले बड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। लापरवाही और ओवरस्पीड के चलते ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं, जिनकी वजह से जान-माल का नुकसान हो रहा है।