बलरामपुर जनपद के रोडवेज डिपो के 18 संविदा चालकों पर आरोप है कि उन्होंने औसत से अधिक डीजल खर्च किया, जिससे डिपो के राजस्व का नुकसान हुआ है। इन चालकों पर लापरवाही बरतने का आरोप है, और विभाग द्वारा समय-समय पर की गई कार्रवाई के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नोटिस जारी, वसूली की चेतावनी 26 नवंबर को डिपो के संविदा चालकों ने औसत से 185 लीटर डीजल अधिक खर्च किया। इसके बाद, इन 18 चालकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि इन चालकों के जवाब संतोषजनक नहीं होते हैं तो उनके मानदेय से वसूली की जाएगी। संविदा चालकों द्वारा डीजल की अधिक खपत का विवरण बलरामपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि डीजल खर्च की समीक्षा की गई, जिसमें 18 चालकों के द्वारा औसत से अधिक डीजल खर्च किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख चालकों के नाम और अधिक खपत इस प्रकार हैं: डिपो प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की चेतावनी संविदा चालकों की लापरवाही को देखते हुए डिपो प्रबंधन ने इन चालकों को चेतावनी दी है कि अगर डीजल खर्च की औसत में सुधार नहीं होता है तो उनकी वेतन से कटौती की जाएगी और मार्ग परिवर्तन भी किया जा सकता है।