Drishyamindia

46 साल बाद श्री कार्तिक महादेव मंदिर के कपाट खुले:भाजपा जिलाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना, बोले- कश्मीर के पंडितों का दर्द तो सबने सुना, अब संभल की बारी

Advertisement

संभल के मौहल्ला खग्गू सराय स्थित श्री कार्तिक महादेव मंदिर के कपाट 46 साल बाद खोल दिए गए हैं। 1978 में हुए दंगों के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे और यहां रहने वाले हिंदू परिवारों ने पलायन कर दिया था। अब मंदिर के खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना, कहा- “संभल का दर्द सबके सामने आना चाहिए” बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पंडितों का दर्द सबने सुना है, अब संभल के हिंदुओं का दर्द भी सामने आना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंदिर का कपाट प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा खोला गया और यह हिंदू समाज के लिए बड़ी खुशी की बात है। मंदिर के जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाने की मांग बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण है, जिसे हटवाया जाएगा। साथ ही, मंदिर के जीर्णोद्धार और रंगाई-पुताई के लिए वह आपसी सहयोग से काम करेंगे। रिंकू ने कहा कि मंदिर में विधिवत पूजा की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां सुबह-शाम पूजा अर्चना सही तरीके से हो। संभल के हिंदुओं का पलायन, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया खुलासा रिंकू ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि संभल का सच सामने आना चाहिए, और हम भी यही चाहते हैं कि संभल के हिंदुओं का पलायन और उनकी स्थिति पूरी दुनिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि जिस मोहल्ले में मंदिर होता है, वहां हिंदू समुदाय जरूर होता है, और इस मंदिर के बंद होने से हिंदुओं के पलायन का एक बड़ा प्रमाण मिलता है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन का किया धन्यवाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 46 साल बाद मंदिर के खुलने के पीछे उनकी सरकार का निष्पक्ष काम है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर 46 साल तक बंद था, लेकिन अब प्रशासन ने इसे खोला और यह हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। रिंकू ने बिजली चेकिंग के बहाने मंदिर के कपाट खोलने का भी स्वागत किया। ये भी पढ़ेंः- योगी बोले-संभल नरसंहार के दरिंदों को सजा क्यों नहीं?:46 साल पहले हत्याएं हुईं; उस वक्त बंद किया मंदिर अब सबके सामने संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को शनिवार को डीएम-एसपी ने खुलवाया। मंदिर के पास रात से ही फोर्स तैनात है। वहां सुबह पूजा हुई। इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा- कल संसद में संविधान पर चर्चा चल रही थी, लेकिन मुद्दा संभल का उठ रहा था। इन्हीं के समय में 46 साल पहले जो मंदिर बंद कर दिया गया था, वो सामने आ गया। इनकी वास्तविकता को सबके सामने ला दिया। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? क्या वहां शिवलिंग निकला है? क्या ये आस्था नहीं थी? उन्होंने कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? निर्दोष लोगों की हत्या हुई। इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है? इस पर जो बोलेगा, उसको धमकी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े